बीकानेर राजस्थान के बीकानेर में पहला बालिका सैनिक स्कूल खुलेगा, जिसके लिए पूनमचंद राठी के परिवार ने 108 करोड़ रुपये की जमीन और भवन दान किया है. परिवार शुक्रवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज़मीन और भवन के कागजात सौंपेगा.
शिक्षा मंत्री को सौंपेंगी स्कूल के पत्र
शुक्रवार को जयमलसर में आयोजित एक समारोह में, उद्योगपति पूनम चंद राठी भव्य विद्यालय का डीड पत्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सौंपेंगी. इस अवसर पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल भी उपस्थित रहेंगे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की.
भव्य संरचना और सुविधाओं से युक्त
रामनारायण राठी चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से निर्मित इस विद्यालय भवन पर 108 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह आधुनिक सुविधाओं से लैस है और बालिकाओं को सैनिक शिक्षा के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करेगा. प्रारंभिक चरण में, इस विद्यालय में 80 छात्राओं को प्रवेश मिलेगा, जिससे उन्हें देश सेवा के लिए तैयार होने का अवसर मिलेगा.
पूनम चंद राठी का विजन
बीकानेर के जाने-माने उद्योगपति पूनम चंद राठी ने बताया कि यह विद्यालय उनके माता-पिता का सपना है. उन्होंने इसे देश और बीकानेर के लिए एक बहुत बड़ा सौभाग्य बताया, जो बालिकाओं को सशक्त बनाने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा.
शिक्षा मंत्री ने सराहा प्रयास
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूनम चंद राठी के इस परोपकारी कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय बालिकाओं को अनुशासित और देशभक्त नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह संस्थान भविष्य में कई महिला अधिकारियों और नेताओं को तैयार करेगा.
0 Comments